ममता गाने लगीं- हरे कृष्णा, हरे राम

0
128

कोलकाता . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा की घेराबंदी से चिढ़ सी गई हैं। भाजपा जो कुछ भी करती है, उसका उसी अंदाज में बोलती बंद करने की कोशिश करती हैं। हुगली के पुरसुरा में ऐसा देखा गया। वह एक सभा को संबोधित कर रही थीं। ममता ने कहा कि बुजुर्ग महिलाएं ‘हरे कृष्णा हरे राम’ गाती हैं हैं, मैं कहती हूं ‘हरे कृष्णा, हरे राम, बिदाई जाओ बीजेपी वाम’। यानी बीजेपी और वाम पार्टी की राज्य से विदाई हो जाए। उसके आगे उन्होंने कहा कि वह ‘हरे कृष्णा हरे राम, तृणमूल घोरे-घोरे’ भी गाती हैं यानी हर घर तृणमूल कांग्रेस।

ममता ने कहा कि भाजपा टीवी पर चुनाव जीत रही है। मैं हथियारों पर विश्वास नहीं करती। मैं साफ- सुथरी राजनीति में विश्वास करती हूं। महिलाओं से अपील करते हुए ममता ने कहा कि अगर भाजपा हथियार और बम लेकर निकलती है, तो अपने बर्तनों के साथ तैयार रहें।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के पास तांडव करने के अलावा और कोई काम नहीं है। नेताजी के कार्यक्रम में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगने पर उन्होंने कहा कि मैं नेताजी के कार्यक्रम में गई थी, लेकिन उनकी हिम्मत कैसे हुई! कुछ कट्टरपंथी मुझे चिढ़ा रहे थे, वे मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने (23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल में) चिढ़ा रहे थे। अगर उन्होंने नेताजी पर नारा लगाया होता, तो मैं उन्हें सलाम करती, लेकिन नहीं! ममता ने कहा कि भाजपा ने नेताजी और बंगाल का अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे मुझे नहीं जानते। मुझे धमकी देने का कोई फायदा नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here