PM Naredra Modi.new.1

भारत में कोरोना वायरस महामारी को परास्त करने के लिए निर्णायक जंग शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने इसके लिए दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देकर टीककरण अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन इस जंग में आड़े आ रहे हैं झूठ और अफवाह फैलाने वाले लोग. इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से बड़ी अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें झूठ तथा अफवाह फैलाने वाले हर नेटवर्क को सही सूचना के जरिए शिकस्त देनी होगी.

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने जा रहे एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवी और कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के संगठनों ने हमेशा ही चुनौतीपूर्ण समय से निपटने में अपनी भूमिका निभाई है. पीएम ने कहा, ‘कोविड के समय में भी, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. जब सरकार और प्रशासन को आपकी जरूरत होती है, तब आप स्वयंसेवी के रूप में आगे आते हैं और सहायता करते हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे यह आरोग्य सेतु ऐप या फिर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बारे में जागरूकता फैलाना हो, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को लोगों को सही सूचना मुहैया कर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सहायता करने के लिए अब आगे आना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपको इसे अब अगले मुकाम तक ले जाना है. आपकी पहुंच समाज के सभी हिस्सों में है. कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के साथ देश की सहायता करने के लिए आगे आने का मैं आपसे अनुरोध करता हूं. आपको टीकों के बारे में गरीबों और आम आदमी को सही सूचना मुहैया करनी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें अपना कर्तव्य पूरा करना है. झूठ और अफवाह फैला रहे हर नेटवर्क को हमें सही सूचना के जरिए शिकस्त देनी होगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here