File Picture

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। राहुल ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार  किसानों की पूंजी को अपने उद्योगपति मित्रों में बांट रही है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा,  “ अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 8,75,000 करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।”
उन्होंने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि 2014 से अब तक सरकार पूंजीपतियों को बड़ी रकम दे चुकी है। उन्होंने कहा कि 2014 में 60 हजार करोड़ से पूंजीपतियों में बांटी गईं और यह रकम हर साल बढ़ती जा रही है और  2019 में 237 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा पूंजीपतियों को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here