UPPSC Exam 2021: अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी नौकरियों (Govt Jobs) प्राप्त करने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। यूपीपीएससी (UPPSC) यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 में होने जा रही सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं (UPPSC Exams 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है। यूपीपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 2021 में आयोग द्वारा ली जाने वाली पहली परीक्षा उत्तर प्रदेश पीसीएस (UPPCS) की होगी। आयोग के अनुसार यूपीपीएससी 2020 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2021 को किया जा रहा है। इसके बाद सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 (ACF/RFO Exam) 13 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

वहीं उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UP PCS Prelims 2021) का आयोजन 13 जून 2021 को किया जाएगा, जबकि  मुख्य परीक्षा तीन अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। अन्य सभी परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी नीचे दी गई अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here