File Picture

कड़ाके की सर्दी तथा कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 53वां दिन है। इस मसलों पर सरकार तथा किसानों के बीच 10 दौर की वार्ता हो चुकी है। अब अगली बैठक 19 जनवरी यानी मंगलवार को होने वाली है। इस बीच एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने किसान आंदोलन से जुड़े 50 से अधिक नेताओं तथा कारोबारियों को समन भेजा है, जिनमें से कुछ लोगों से एनआईए अधिकारियों ने शनिवार को पूछताछ की थी।

एनआईए पटियाला के एनआरआई (NRIः) दर्शन सिंह धालीवाल से दिल्ली हवाई अड्डा पर ढाई घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। एनआईए ने पटियाला में बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा के पिता गुरचरन सिंह और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए तलब किया है।

आपको बता दें कि एनआईए ने किसान आंदोलन में खालिस्तानी एंगल और टेरर फंडिंग की जांच कर रही है। एनआईए ने पंजाब के सभी जिलों के ट्रांसपोर्टर्स और कारोबारियों को भी नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने कई ट्रांसपोर्टरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया और लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की नजर दिल्ली आकर आंदोलनकारियों के बीच सामान बांटने वाले लुधियाना के 17 कारोबारियों पर भी है। सूत्रों के अनुसार लुधियाना, पटियाला, तरनतारन और अमृतसर के ट्रांसपोर्टर्स के जवाबों की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here