Mohammed Siraj
(फाइल फोटो)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. यहां ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने एक बार फिर अपने ही देश को शर्मशार किया है. सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भारतीय गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. इस घटना ने एक बार फिर क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम में ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के चरित्र को पूरी दुनिया के सामने ला दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें प्रशंसकों का एक दल सिराज को गाली देते हुए सुना जा सकता है. ब्रिसबेन के मैदान पर सिराज के लिए दर्शकों की एक टुकड़ी द्वारा ‘कीड़े का बच्चा’ जैसे अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया गया है.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और वाशिंगटन सुंदर दोनों खिलाड़ियों के लिए दर्शकों की एक टुकड़ी द्वारा बार-बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. एक दर्शक के अनुसार उसके पीछे बैठे कुछ लोगों द्वारा बार-बार सिराज और सुंदर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था.

दरअसल, इससे पहले सिडनी में जब ऐसा वाक्या घटा था तब ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा माफी मांगी गई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम से माफी मांगते हुए इस पूरे मामले की जांच की बात कही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here