बर्ड फ्लू ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है। गत  दिनों यहां के पार्कों में मृत पाए गए कौओं और बत्तखों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग ने मृत कौओं तथा बत्तखों के सैंपल को जांच के लिये जालंधर की प्रयोगशाला में भेजा था।

पशुपालन विभाग ने सोमवार को बताया कि मृत पाए गए कौओं और बतखों के आठ सैंपलों की जांच में  बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है है। विभाग के मुताबिक संजय झील की बतख और मयूर विहार के पार्क के कौओं में बर्ड फ्लू पाया गया है। प्रदेश  सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही 10 दिन के लिये बंद कर दिया था और जीवित पक्षियों के राजधानी में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वहीं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के 4 बड़े पार्क बंद कर दिए हैं. साउथ दिल्ली का हौज खास पार्क, साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 का पार्क, पूर्वी दिल्ली की संजय झील और वेस्ट दिल्ली का हस्तसाल पार्क पब्लिक की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार पक्षियों की मौत की खबरें सामने आ रहीं हैं. मयूर विहार में तीन दिन में 100 कौओं की मौत बताई जा रही. डॉक्टरों ने सैंपल ले लिया है. दिल्ली में अबतक 104 सैंपल लिए गए हैं. इन सैंपलों को जांच के लिए छत्तीसगढ़ की लैब में भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here