पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शनिवार देर रात कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान, कसूर, रावलपिंडी और मंडी अंधेरे में डूब गए। सीधे शब्दों में कहें तो इन शहरों में ब्लैकआउट यानी बिजली गुल हो गई। इसके बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर #Blackout और #LoadShedding ट्रेंड करने लगा।
उधर, इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा सफकत ने ट्वीट कर कहा कि बिजली कंपनी एनटीडीसी (NTDC) कंपनी का सिस्टम ट्रिप होने के कारण बिजली गुल हुई। आपको बता दें कि ट्रिप एक तरह से सर्किट ब्रेक जैसा है। इसमें ओवरहीटिंग से बचाने के लिए सिस्टम अपने आप बंद हो जाता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक शहबाज गिल ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहा हूं, लेकिन अपना मत सामने रख रहा हूं। जब बड़े प्लांट में ट्रिप होता है तो अचानक से वोल्टेज कम होता है। संयंत्रों में ऐसा सिस्टम होता है कि वह डैमेज रोकने के लिए अपने आप सक्रिय हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम बिजली को फिर से बहाल करने के काम में जुटी हुई है।