अमेरिकी चुनाव में जो बिडेन से करारी शिकस्त खाने के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड की बौखलाहट पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है। अब ट्रंप ने जो बिडेन के शपथग्रहण समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह 20 जनवरी को होने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की पुरानी परंपरा रही है, लेकिन ट्रम्प इसके विपरीत अपने उतराधिकारी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
ट्विटर पर 12 घंटे की पाबंदी समाप्त होने के बाद ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “यह उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने 20 जनवरी के समारोह में मेरे शामिल होने को लेकर सवाल पूछे थे। मैं 20 जनवरी आयोजित होने वाले समारोह में शामिल नहीं होऊंगा। ”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति जॉन एडम्स, जॉन क्विंसी एडम्स और एंड्रयू जॉनसन के बाद चौथे राष्ट्रपति होंगे, जो अपने उत्तराधिकारी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।