Union Cabinet
केंद्रीय कैबिनेट बैठक (फाइल फोटो)

भारतीय श्रमिकों को अब जापान में आसानी से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। सरकार ने कृषि, मछली पालन, नर्सिंग, ऑटोमोबाइल की मरम्मत और विमानन जैसे 14 विशेष क्षेत्रों में कौशल प्राप्त भारतीय श्रमिकों को जापान में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु एक सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के सहमति पत्र को मंजूरी दी गई। इस सहमति पत्र में कृषि, मछली पालन, नर्सिंग, विमानन, भवनों की सफाई, मटिरियल प्रोसेसिंग, औद्योगिक मशीनरी विनिर्माण, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग, निर्माण, पोत निर्माण एवं जहाजरानी, ऑटोमोबाइल की मरम्मत, लॉजिंग, खाद्य एवं पेय निर्माण और खाद्य सेवा उद्योग शामिल हैं।

मंत्रिमंडिल की बैठक के बाद आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जापान में जाकर काम करने के लिए इच्छुक श्रमिकों को संबंधित क्षेत्र में जरूरी कौशल प्रशिक्षण पूरा करने के अलावा जापानी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here