Delhi Rain
(फाइल फोटो)

दिल्ली तथा एनसीआर यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में रविवार तड़के से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां पर रविवार को हवाओं की स्पीड बढ़ने के साथ बारिश होने की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग के पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में बारिश हो रही है।

वारिश के कारण दिल्लीवासियों दमघोटू प्रदूषण से आज राहत मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां पर 6 जनवरी तक न्यूनतम तापमान नमें वृद्धि होगी।

सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर  शनिवार को सुबह 8 बजे राजधानी का एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 453 पर पहुंच गया था। इसके बाद बारिश की वजह से इसमें कमी आई, लेकिन बारिश की चंद बूंदें प्रदूषण से बहुत अधिक राहत नहीं दिलवा पाईं। चंद मिनटों की बारिश के बाद प्रदूषण फिर बढ़ने लगा। शाम 4 बजे सीपीसीबी के एयर बुलेटिन में राजधानी का एक्यूआई 443 रहा। एनसीआर की हालत भी बदतर रही। बागपत में 457, बहादुरगढ़ में 432, बुलंदशहर में 447, फरीदाबाद में 415, गाजियाबाद में 462, ग्रेटर नोएडा में 450, गुरुग्राम में 336, नोएडा में 448 और रोहतक में एक्यूआई 442 रहा।

स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्लीवासियों  को आंखों में जलन तथा सीने में परेशानी जैसी समस्याओं के साथ सिरदर्द भी हो रहा है। वहीं सर्दी ने प्रदूषण के अटैक को कई गुना बढ़ा दिया है। नए साल की शुरुआत इस बार पिछले छह सालों में सबसे प्रदूषित रही। एक्सपर्ट के अनुसार, हवाएं कमजोर रहीं। वहीं बारिश भी काफी कम हुई जिसकी वजह से प्रदूषक तत्व बह नहीं पाए और वे नीचे आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here