corona vaccine.2
सांकेतिक तस्वीर

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर सरकार की ओर से बड़ा बयान आया है. टीकाकरण की तैयारी में जुटे नीति आयोग ने बताया है कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. नीति आयोग के सदस्य और राष्ट्रीय कोविड -19 टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. विनोद पॉल ने कहा कि सरकार अपने टीकाकरण अभियान के पहले चरण में प्राथमिकता समूहों से जुड़े 30 करोड़ व्यक्तियों को ही मुफ्त में टीका लगाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब 96000 लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है. डॉ. विनोद पॉल ने कहा, अगले 6-8 महीनों में, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा में काम करने वाले और बुजुर्गों को टीकाकरण के प्रारंभिक चरण में वैक्सीन देने के लिए लक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम मील वितरण में 29,000 टीकाकरण बिंदुओं पर टीकों की आपूर्ति के लिए 31 हब बनाए गए हैं, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

डॉ. विनोद पॉल ने कहा कि प्राथमिकता वाले समूहों में 30 करोड़ व्यक्ति शामिल हैं, न कि पूरी आबादी. हम एक समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के रूप में टीकाकरण के प्रयास को देख रहे हैं. हम कोविड -19 से संबंधित मौतों को कम करना चाहते हैं, इसलिए, हमने उच्च जोखिम वाले समूहों को चुना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here