Courtesy Reuters

दिल्लीः देश में ब्रिटेन में पाए गए  कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। वहीं सरकार कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मद्देनजर अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोरोना के नए वैरिएंट को देश में फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर लगाई गई पाबंदी को सात जनवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले 22 दिसंबर की आधी रात से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 9 से 22 दिसंबर के बीच भारत आए इंटरनेशनल पैसेंजर्स, जो सिंप्टोमैटिक या संक्रमित पाए गए हैं, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य होगी।

आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 33 हजार यात्री भारत आए। इनमें से अब तक 114 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये केरल, आंध्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल और पंजाब में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here