File Picture

दिल्लीः तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कड़ाके की सर्दी और कोरोना संकट के बीच किसान 34 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन रहे हैं। इस बीच आप (AAP) आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शनकारी किसानों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा की है। आप के नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को कहा कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।

इस मुद्दे पर किसानों तथा सरकार बुधवार को 7वें दौर की बातचीत होगी। किसानों ने सरकार को वार्ता के लिए 29 दिसंबर का समय दिया था, लेकिन सरकार ने किसानों को बातचीत क लिए 30 दिसंबर का न्योता दिया, जिसे किसानों ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन कहा कि सरकार से कहा है कि वह एजेंडा तय कर बताए।

उधर, राकेश टिकैत ने कहा है कि हमने जा जो प्रस्ताव रखे हैं, हम उस पर चर्चा करेंगे। कानून वापस नहीं लिए गए तो यहीं बैठे रहेंगे। आपको बता दें कि किसान 30 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान भी कर चुके हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार से बातचीत सफल नहीं रही तो 31 दिसंबर को मार्च निकाला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here