Courtesy ANI

रांचीः बिहार में आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगे बड़ा सियासी पासा फेंका है। जेडीयू तथा बीजेपी के बीच चल रहे पावर वॉर के बीच आरजेडी ने कहा है कि नीतीश एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आएं और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, तो विपक्ष 2024 में उन्हें पीएम पद के लिए समर्थन देगा। बिहार विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी यह यह बातें रांची में कही हैं।

आरजेडी ने इस सियासी पासे के सहारे एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की है। इसके जरिए आरजेडी नीतीश की अगुआई में बीजेपी को अगली बार  केंद्र में सरकार बनाने से रोक पाएगी और बिहार का शासन भी हासिल कर सकती है। तेजस्वी यादव ने पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बीजेपी की ओर से की जा रही फजीहत के बाद नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में बीजेपी ने जदयू के छह विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। इसके बाद भी नीतीश कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा जागेगी तो खुद ही एनडीए छोड़ेंगे। उधर छोड़ेंगे तभी इधर से कुछ बात बन सकती है।

आपको बता दें कि एक समय था जब नीतीश प्रधानमंत्री पद का बड़े दावेदार माने जाते थे,  लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस दौड़ में उन्हें मात दे दी। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी नीतीश के पीएम पीएम मेटेरियल बता चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here