किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में जाम लगाया (फोटो- आजतक)
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन अब रफ्तार पकड़ रहा है. एक महीना हो चुका है लेकिन अभी तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई. ऐसे में राजस्थान के अलवर जिले के हरियाणा से लगते शाहजहांपुर बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से किसान धरना दे रहे हैं. अब उन्होंने दिल्ली जयपुर हाइवे को जाम कर दिया। यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. पहले यहां दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन पर यातायात सुचारू था लेकिन अब दिल्ली जयपुर हाइवे की दोनों लेन पर जाम लग चुका है. इससे अब तक चल रहा वनवे हाइवे भी अब बंद हो चुका है. फिलहाल किसानों के जाम की वजह से वाहनों की लगी लंबी कतार लगी हुई है और पुलिस जाम खुलवाने की पूरी कोशिश में जुटी है.
किसान हाइवे पर बैठ कर विरोध कर रहे हैं. मौके पर पुलिस प्रशासन किसानों से हाइवे को खुलवाने के लिए जूझ रहा है. जाम को देखते हुए भारी वाहनों को जयपुर के पावटा से बानसूर होकर रूट डायवर्ट किया गया है. जबकि हल्के चौपहिया वाहनों को बहरोड़ से खेरथल होकर डायवर्ट किया जा रहा है.
आपको बता दें कि किसानों के जाम के बाद से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है लेकिन हाइवे जाम करने वाले किसानों की संख्या भी खासी बढ़ चुकी है. बता दें कि राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज दोपहर को सभी किसान संगठनों ने मिलकर हाइवे की दोनों लाइनों पर जाम लगा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here