JK DDC Election
फोटो: सोशल मीडिया
जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, वहीं गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन साबित हुआ है. कुल 280 पर मतदान हुआ था. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर का यह पहला चुनाव था.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन 280 में से 110 सीटों पर  जीत दर्ज कर चुका है. वहीं बीजेपी 74 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. फारुक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस को 67, महबूबी की पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं.
आपको बता दें कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में डीडीसी का चुनाव 28 नवंबर से शुरू होकर आठ चरणों में पूरा हुआ. अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है. चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ था. डीडीसी चुनावों का परिणाम अनुमान के अनुरूप ही दिख रहा है.
जम्मू क्षेत्र में बीजेपी मजबूती बनाए हुए है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन गुपकर का प्रदर्शन कश्मीर घाटी और जम्मू के पीर पंजाल और चेनाब घाटी क्षेत्रों में बेहतर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here