Rahul Gandhi
फोटो: सोशल मीडिया

कांग्रेस नेता राहुल राहुल गांधी ने कोराना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है और अब तक लाखों लोगो को यह टीका लग चुका है, लेकिन हमारे यहां इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया कि दुनिया में अब तक 23 लाख लोगों को यह टीका लग चुका है इसलिए  बताएं कि भारत में कोविड के खिलाफ टीकाकरण कब शुरू किया जाएगा?  उन्होंने ट्वीट किया,  किया, “ दुनिया में अब तक 23 लाख लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मोदी जी , बताएं भारत का नंबर कब आएगा।”

उन्होंने ट्विटर पर एक ग्राफ भी पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि चीन में अब तक सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। दूसरे स्थान पर अमेरिका, तीसरे पर ब्रिटेन तथा चौथे स्थान पर रूस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here