surjewala
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

दिल्लीः कांग्रेस ने केंद्र सरकार से तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी से सत्ता का अहंकार छोड़ने तथा  किसानों की मांग पर हठधर्मिता नहीं करने का आग्रह किया है और कहा कि आंदोलनकारी किसान अपने घरों को लौटे इसलिए सरकार उनकी मांग पर सकारात्मक विचार करे।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, “ किसान नहीं तो अन्न नहीं। किसान देश की आत्मा है, अन्नदाता है। मोदी जी, अहंकार को त्यागिए, किसानों की मांग मानकर तीनों काले कानूनों को वापस लीजिए।” उन्होंने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री एवं  किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ पर देश के सभी अन्नदाताओं को सादर वंदन। किसान दिवस।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here