मुंबईः टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे के पास स्थित एक क्लब से कोरोना के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को रात लगभग ढाई बजे एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब मारा और यहां से रैना सहित 34 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने सुरेश रैना समेत 27 सेलिब्रिटीज और सात स्टाफ के खिलाफ आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा क्लब से हिरासत में लिए गए सेलिब्रिटीज में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन और सिंगर गुरु रंधावा भी शामिल थे। हालांकि सेलिब्रिटीज को गिरफ्तार करने का बाद छोड़ भी दिया गया।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए सोमवार को रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। सरकार ने यह फैसला नए साल के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर लिया था। राज्य सरकार ने मुंबई में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक कई प्रतिबंध लगाए है।