पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी भविष्यवाणी से बेहतर प्रदर्शन करती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे।
किशोर ने कहा कि चुनाव में भाजपा दोहरे अंकों को पार करने के लिये भी संघर्ष करेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह सोशल मीडिया छोड़ देंगे।
किशोर ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा,“सहायक मीडिया का एक वर्ग प्रचार के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहा है। जबकि असलियत में भाजपा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दोहरे अंकों को पार करने के लिये संघर्ष करेगी। कृपया इस ट्वीट को सेव कर लें, अगर भाजपा इससे बेहतर करती है तो मैं जगह छोड़ दूंगा।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भाजपा के 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आने का दावा किया था।