India Vs Australia
Courtesy ICC

एडिलेडः एडिलेड में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन पूरी टीम 36 रन पर पवेलियन लौट गई। इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डिनर ब्रेक तक 15 रन बना लिए थे। ओपनर जो बर्न्स और मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं।

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 36 रन बनाए। यह भारतीय टीम का एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इसके जवाब में  इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाया था। 1974 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में 42 रन बनाया था।  उस समय भारतीय टीम महज 17 ओवर में ऑल आउट हो गई थी।

एडिलेड दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (4) सहित कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।

भारतीय टीम तीसरे दिन एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। इसमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here