नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने किसान आंदोलन पर गठित होने वाली प्रस्तावित समिति में व्यापारियों को भी शामिल करने की मांग की है।
परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक बयान में कहा कि किसान आंदोलन पर समिति गठित करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का व्यापारी परिसंघ स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के संबंध में महत्वपूर्ण पक्षों में से एक होने के नाते परिसंघ को भी गठित होने वाली समिति में एक पक्षकार बनाया जाना चाहिए। परिसंघ इस में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो परिसंघ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगा।
खंडेलवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण, आपूर्ति श्रृंखला पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और देश भर के करोड़ों व्यापारी आंदोलन से प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए, परिसंघ की समिति में समावेश व्यापारियों के दृष्टिकोण को रखने के लिए उपयुक्त है।