Courtesy Social Media

बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः अगर आप स्मार्ट माबाइल फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इंफीनिक्स का Infinix Smart HD 2021 आपके लिए बेहत विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Smart HD 2021 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 24 दिसंबर से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। आइए आपको इंफीनिक्स के इस नए स्मार्टफोन की खूबियों की जानकारी देते हैं।

Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच का एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85प्रतिशत  है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

बात फोटोग्राफी की करें, तो इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा खास AI डिटेक्शन मोड के साथ आता है। साथ ही इस फोने में बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में AI HDR मोड, AI ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। अब बात सेल्फी की करें तो इस फोन के फ्रंट में आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Infinix Smart HD 2021 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक जैसे शानदार फीचर हैं। साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। कंपनी ने फोन को तीन कलर- टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक में पेश किया गया है।

इसके साथ ही Infinix आज अपना साउंडबार भी लॉन्च किया, 2.5 इंच के LED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस साउंड बार की कीमत 4499 रुपये है। कंपनी ने दमदार साउंड आउटपुट के लिए इसमें 60 वॉट आउटपुट वाले ऑल फ्रीक्वेंसी स्पीकर दिया है। साथ ही ब्लूटूथ 5.0 वाले इस साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी बिक्री 18 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

       Infinix Smart HD 2021 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस Mediatek Helio P35 (12nm)
डिस्प्ले 6.53 inches (16.58 cm)
स्टोरेज 64 GB
कैमरा 48 MP + 2 MP + 2 MP
Price in India 8850
रैम 4 GB, 4 GB
बैटरी 4000 mAh

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here