संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत अब हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को उनका निधन हो गया। वाइस एडमिरल श्रीकांत नौसेना की पनडुब्बी शाखा के सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे और इस महीने की 31 तारीख यानी 31 दिसंबर 2020 को को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
नौसेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि वाइस एडमिरल श्रीकांत का कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुई जटिलताओं के चलते आज निधन हो गया। वह नौसेना के प्रोजेक्ट सीबर्ड के महानिदेशक थे।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एडमिरल श्रीकांत की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, “नौसेना के वाइस एडमिरल श्रीकांत के असमय और अचानक निधन से गहरा दुख पहुंचा है। रक्षा मंत्रालय और नौसेना राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और योगदान को हमेशा याद रखेगा। उनके परिजनों तथा मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं ओम शांति।”
Deeply pained at the untimely and sudden demise of DG Seabird, Vice Admiral Srikant.
The MoD and the Indian Navy will always remember his stellar contributions and remarkable service to the nation.
My deepest condolences to his bereaved family and friends. Om Shanti!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 15, 2020