pfizer-vaccine
File Picture

विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

वाशिंगटनः अमेरिका में सोमवार से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया। इसे अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया जा रहा है। अमेरिका की दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर तथा जर्मनी की दवा निर्माता कंपनी बायोएनटेक की वैक्सीन की डोज को सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही है। न्यूयॉर्क सिटी में एक नर्स को सोमवार सुबह फाइजर-बायोएनटेक की पहली खुराक दी गयी। अगले साल अप्रैल तक अमेरिका के लगभग 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अभियान के शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा इस अभियान के शुरू होने पर अमेरिका तथा पूरी दुनिया को बधाई दी है। ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा…

 

वहीं फाइजर के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौरला ने कहा बै कि कि वह सबसे पहले टीका लगवाने वाले लोगों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि टीका बनाने वाली कंपनी का सीईओ टीका लगवाएगा, तो लोगों का टीका में भरोसा बढ़ेगा।

आपको बता दें कि अमेरिका कोविड-19 से दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 1.62 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 2,99,370 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here