कनिका कपूर के ट्विटर से ली गई तस्वीर

इंटरटेनमेंट डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः कोरोना वायरस के कारण न फिल्मों की शूटिंग हो पाई और नहीं फिल्म रिलीज हो पाई। यहीं नहीं इस दौरान इंडस्ट्रीज ने इरफान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेहतरीन कलाकारों को खो दिया। इस तरह से साल 2020 बॉलीवुड के लिए सबसे बुरे सपने की तरह रहा।

कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के सेलेब्रिटीज को घरों में कैद रहना पड़ा, लेकिन इस दौरान भी कुछ कलाकार चर्चाओँ पर रहे। उन्हीं कलाकारों में एक हैं कनिका कपूर। बेहतरी सिंगर कनिक बॉलीवुड की पहली सिलेब्रिटी हैं, जिन्हें इस जानलेवा विषाणु यानी कोविड-19 ने अपनी चपेट में लिया था। उस दौरान कनिका काफी चर्चा में रही थीं।

कनिका एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अच्छी खबर को लेकर चर्चा में हैं। कनिका 2020 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। गूगल ने हाल में अपने सालभर के सर्च रिजल्ट का डेटा शेयर किया है, जिसके अनुसार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन सर्च किए जाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। बात बॉलीवुड के अन्य कलाकारों की करें तो कनिका के अलावा इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे शामिल है।

कनिका को कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। कनिका कोरोना की चपेट में आई ही थीं, उनके साथ कंट्रोवर्सी भी जुड़ गई थी क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद वह कई पार्टियों में शामिल हुई थीं। इसके कारण उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। बाद में उन्हें घर से जबरन उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया था तथा आइसोलेट किया गया था।

बात इंटरटेनमेंट की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्च दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिर मूवी ‘दिल बेचारा’ को किया है। दिल बेचारा 2020 की टॉप ट्रेंडिंग मूवी बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here