File Picture

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद देश में संक्रमण के नए मामले फिर बढ़े हैं लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है। 

देश में गत 30 नवम्बर से कोविड-19 के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे और मंगलवार को यह संख्या 26,567 रही थी,  लेकिन बुधवार को यह फिर 30 हजार को पार पहुंच गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 32,080 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या  97.35 लाख हो गई। वहीं इस दौरान 36,635 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा विषाणु को मात देने वालों की संख्या 92.15 लाख हो गई  तथा सक्रिय मामले 4957 की कमी आने से 3.78 रह गए हैं। इसी अवधि में 402 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,360 हो गया है। देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.66 और सक्रिय मामलों की दर 3.89 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here