दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि होने से देश में सक्रिय मामले 4.09 लाख रह गए हैं।

भारत में पिछले छह दिन से कोरोना के नये मामले 40 हजार से नीचे आ रहे हैं लेकिन इनकी संख्या 35 हजार के आसपास बनी हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। एक अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की दर में वृद्धि हो रही है। वहीं देश में अब तक करीब 90.6 लाख लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,652 नये मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्य 96.08 लाख हो गई। वहीं इस दौरान 42,533 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके रिकवरी रेट  बढ़कर 94.28 प्रतिशत हो गया। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6393 कम हुए हैं और इनकी  संख्या घटकर 4,09,689 रह गई है। वहीं इस दौरान 512 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,700 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here