इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर बचपन से ही काफी स्टाइलिश रहे हैं। दरअस अनिकल कपूर के बड़े भाई एवं फिल्म निर्माता बोनी कपूरी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बचपन की यादें ताजा की है। इस तस्वीर में बोनी, कपूर उनके भाई अनिल कपूर और सुनील कपूर भी नजर आ रहे हैं।
बोनी द्वारा ट्विटर पोस्ट की गई इस तस्वीर में ये सभी खाना खाने बैठेक हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है कि मेरे कजिन टोनी (सुनील कपूर) का जन्मदिन मना रहे हैं। मैं टोनी के आगे बैठकर खाना खा रहा हूं और अनिल कपूर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं।
#Childhood memories. Celebrating birthday of my cousin Tony (Sunil Kapoor). I am seated next to Tony relishing the meal & @AnilKapoor extreme right poses for the camera pic.twitter.com/K94P5ujhvP
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) December 2, 2020
आपको बता दें कि इस समय बोनी कपूर फिल्म ‘मैदान’ को प्रड्यूस कर रहे हैं। अमित रविंद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनने वाली मैदान फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके साथ ही वह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ के हिंदी रीमेक को प्रड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।
वहीं अनिल कपूर अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे हैं। अनिल कपूर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगे।