दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों की दर घटकर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे आ गई।

कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिनों में इसके 40 हजार से कम नये मामले  सामने आए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35,551 मामले आये और संक्रमितों का आंकड़ा 95.34 लाख हो गया है। इस दौरान 40,726 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 94.11 हो गया । अब तक 89.73 लाख राेगी कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 5701 कम हुए और ये घटकर 4.22 लाख रह गए है।

गत 24 घंटों के दौरान  526 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,648 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.44 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सर्वाधिक 5329 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 111 लोगों की मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here