विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में इसके कारण अब तक साढ़े 14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि  6.22 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,22,46,665 लोग संक्रमित हुए हैं और 14,52,430 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में अब तक 1.32 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 266,063 मरीजों की मौत हुई है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में 41,810 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.92 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 984 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,696 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.53 लाख है।

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 62.90 लाख से पार हो गयी है जबकि 172,561 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फ्रांस में करीब 22.60 लाख लोग प्रभावित हैं और 52,212 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 22.23 लाख को पार कर गई है और अब तक 38,676 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,668 लोगों की मौत हुई है।

ब्रिटेन में अब तक 16.09 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 58,127 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में करीब 15.64 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 54,363 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.13 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 38,322 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.99 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,401 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 11.01 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 105,459 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 10.52 लाख लोग आ चुके हैं तथा 16,181 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 9.73 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 16,746 लोगों की मौत हो गई है।

पेरू में इस वायरस से अब तक 9.60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,879 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में इस महामारी से अब तक 9.35 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,486 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में 7.85 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21,439 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 7.28 लाख से अधिक हो गई है तथा 12,485 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 5.78 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13,373 लोगों की मौत हुई है। बेल्जियम में कोरोना से 5.74 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,461 लोगाें की मौत हो चुकी है।

चिली में कोरोना से 5.48 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,322 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.48 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,200 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.27 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 16,646 तक पहुंच गया है।
नीदरलैंड में कोरोना से 5.21 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,403 लोगों की मौत हुई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5.18 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 8,054 तक पहुंच गया है। रोमानिया में कोरोना वायरस से 4.65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 11,045 लोगों की मौत हुई है।

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या 4.60 लाख से अधिक हो गई है और 6,580 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,333 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,985 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here