संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। दोनों नेताओं ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सैनिकों के इस्तेमाल की आलोचना की है और कहा है कि सरकार ने ‘जय जवान जय किसान’ नारे की धज्जियां उड़ा दी है।

राहुल ने ने दिल्ली आने की जिद कर रहे एक किसान की सेना के जवान द्वारा डंडे से पिटाई करने की तस्वीर को पोस्ट करते हुए इसे अत्यंत दुखद बताया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “ बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।”

वहीं प्रियंका  ने कहा, “भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए। जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है। मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं। दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए, वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here