Sushil Modi

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बीजेपी के बरिष्ठ नेता सुशील मोदी राज्यसभा में आएंगे। पार्टी ने एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है। ऐसे चर्चा है कि उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। इस तरह से बीजेपी ने सुशील मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बना कर एक तीर से दो निशाने लगाए हैं।

यह सीट रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी और कायदे से इसे एलजेपी की झोली में जाना चाहिए थे, लेकिन चिराग पासवान ने बिहार में विधानसभा का चुनाव एनडीए से अलग होकर लड़ा था, लेकिन लगता है कि बीजेपी उनके फैसले से नाराज है और उन्हें यह सीट न देकर किनारे लगाने की कोशिश की है।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस सीट पर चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है। इस बीच 28, 29  तथा 30 नवंबर को अवकाश होने की वजह से नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाएगा।

चुनाव की प्रक्रिया

अधिसूचना जारी करने की तिथि 26 नवंबर, 2020
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2020
नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर, 2020
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर, 2020
मतदान करने की तिथि 14 दिसंबर, 2020

मतदान का समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक
मतगणना की तिथि 14 दिसंबर 2020, अपराह्न 5 बजे
निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 16 दिसंबर, 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here