संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में विधानसभा की 78 सीटों पर मतदाता आज 1,204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से 1,094 पुरुष और 910 महिला उम्मीदवार हैं।

आज  2.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.12 करोड़ महिला और 894 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इस चरण में जेडीयू के अध्यक्ष रहे शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव और बॉलीवुड के दिवंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह की सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। सुभाषिनी यादव कांग्रेस के टिकट पर बिहारीगंज सीट से लड़ रही हैं। वहीं नीरज कुमार सिंह छातापुर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं। कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। हालांकि, 74 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। बाकी 4 पर सुबह 7 से 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा आरजेडी नेता लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया….

वहीं तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here