बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरीः 

दिल्लीः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 517 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी 2019 की समान अवधि में बैंक को 1194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज यह जानकारी दी। बैंक द्वारा जारी वित्तीय लेखाजोखा में बताया गया कहा कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 6293 कराेड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 5934 करोड़ रुपये की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है। इस साल बैंक की अन्य आय 2308 करोड़ रुपये रही, जबकि वर्ष  2019-20 की समान अवधि में 1143 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने दूसरी तिमाही में 4141 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के 3855 करोड़ रुपये की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here