संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वायरस के साथ ही प्रदूषण ने दिल्लीवासियों का जीना दुश्वार कर रखा है। राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार  को सुबह में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग सभी क्षेत्रों में 400 के पार पहुंच गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।

डीपीसीसी यानी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 442, आरके पुरम में 407, द्वारका में 421 और बवाना में 430 रहा। आपको बता दें कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दीपावली पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रोक 30 नवंबर तक जारी रहेगी। आसमान में घुएं की चादर और दमघोंटू वायु से सबसे ज्यादा सांस के मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। वृद्धों और बच्चे भी प्रदूषण से परेशान हैं।

वहीं सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्‍ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद का भी प्रदूषण से बुरा हाल है और इन क्षेत्र में एक्यूआई 400 से अधिक है।  एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 के 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’’ माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here