संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आए। उसके बाद यहां इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या  बढ़कर 3.86 लाख के पार पहुंच गई है।  चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गई है, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 5,062 नये मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर  3,86,706 हो गई। यहां शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 5,891 मामले, गुरुवार को  5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आए थे। यहां पर 4,665 और मरीजों के स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या  3,47,476 हो गई है। यहां  कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक  कमी आई है और यह  89.85 फीसदी रह गई है।

दिल्ली में कोविड-19 से 41 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,511 हो गई है। यहां नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और अब सक्रिय मामलों की संख्या 356 और बढ़कर 32,719 पहुंच गई।  सक्रिय मामलों के मामले में दिल्ली पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here