संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को इस समय दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में एक ओर जहां कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ नये मामले सामने आ रहे हैं, वहीं यहां के अबोहवा में प्रदूषण का ‘जहर’ घुला हुआ है।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी से बढ़कर ‘गंभीर स्थिति’ की श्रेणी में पहुंच गया है। यहां पर एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 400 को पार कर गया है। यह सबसे  खराब श्रेणी में आता है। डीपीसीसी यानी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आज जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह अलीपुर में एक्यूआई 405 तो आनंद विहार में यह स्तर 401 दर्ज किया गया। वहीं वजीरपुर में यह 410 था।

सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार जहांगीरपुरी  में एक्यूआई का स्तर 420 मापा गया।  लोधी रोड़ में आईक्यूयू 311, आर के पुरम में 376, आईटीओ पर 384 और पंजाबी बाग में 387 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
उधर दिल्ली में बुधवार शाम कोरोना के रिकाॅर्ड 5163 नये मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ नये मामले और अबोहवा के बुरी तरह दूषित होने को देखते हुए  स्कूलों को अभी नहीं खोलने का फैसला किया है।  इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here