बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः अगर आप सस्ता स्मार्ट फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। ओप्पो के धांसू स्मार्टफोन ओप्पो ए-33 (Oppo A33) की आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे पहली सेल (Oppo A33 Flipkart First Sale) शुरू हो रही है। इस सेल में आप 12,990 रुपये के इस फोन को बायबैक ऑफर से तहत महज 3,597 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को फेस्टिवल सीजन में कई तरह से ऑफर्स के साथ बीते हफ्ते लॉन्च किया गया था, जिसकी गुरुवार यानी 29 अक्टूबर से बिक्री शुरू हो जाएगी। यदि आप फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो जितनी जल्दी हो सके, यह फोन ऑफर्स में खरीद लें, क्योंकि माना जा रहा है कि यह फोन फ्लिपकार्ट क्रेजी डील में कुछ ही सेकेंड्स में आउट ऑफ स्टॉक होने वाला है।
ओप्पो ए33 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस भी है। ओप्पो ए33 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ओप्पो के इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।