स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

अबु धाबीः पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ( IPL) 13वें सीजन प्लेऑप में प्रवेश कर लिया है। अबु धाबी में खेले गए आईपीएल के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक तरफा अंदाज में पांच विकाट से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई की टीम ने सीजन में आठवीं जीत हासिल कर प्लेऑप में जगह पक्की की।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने छह विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए मुंबई को 165 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 79 रन की नाबाद पारी खेली। वही आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले।

मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। डिकॉक 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और किशन पावर-प्ले में टीम के स्कोर को 45 रन तक ले गए। किशन 25 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए।

उधर आरसीबी के 14 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे दो मैचों में से एक जीत हासिल करने की जरूरत है। इस समय बेंगलुरु अंक तालिका में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here