corona vaccine.2
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना को लेकर मचे कोहराम के बीच ब्रिटेन से आई है।  ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों और वयस्कों दोनों पर अच्छा असर दिखा रही है। विदेशी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन देने के बाद बुजुर्गों में एंटीबॉडीज और टी सेल बने, जो कोरोना वायरस को मात देने में व्यक्ति को सक्षम बनाते हैं।

मेडिकल मैगजीन में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि वैक्सीन के परीक्षण में शामिल बुजुर्ग वालंटियर्स की गत जुलाई में जारी ब्लड रिपोर्ट के आंकड़ों के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है कि वैक्सीन देने के बाद उनमें अच्छी खासी मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है। इसके अलावा 18 से 55 साल की आयुवर्ग के वाॅलंटियर्स में भी इसका प्रभाव अच्छा दिखा है। उधर, एस्ट्राजेनेका ने आज बताया कि यह उत्साहवर्द्धक है कि बुजुर्गों और वयस्कों दोनों में कोरोना वायरस के खिलाफ अच्छी प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई।  बुजुर्गों पर इस वैक्सीन का दुष्प्रभाव कम देखा गया। यह आंकड़ा हमारी कंपनी के कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावोत्पादकता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here