स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

दुबईः आईपीएल में मंगवार को निकोलस पूरन की 53 की अर्धशतकीय पारी शिखर धवन की नाबाद 106 शतकीय पारी पर भारी पड़ गयी। किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल-13 में उम्मीदें कायम रखने में कामयाब रही।

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर के शानदार शतक के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी, जिसका जवाब देने उतरी पंजाब की टीम ने पूरन के 53 और क्रिस गेल के 29 के आतिशी प्रहारों के दम पर 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। पंजाब अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं दिल्ली 10 मैचों में तीसरी हार के बावजूद 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान लोकेश राहुल का विकेट 17 के स्कोर पर गंवा दिया। राहुल ने 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। इसके साथ ही राहुल ने आईपीएल में 100 छक्के भी पूरे कर लिए। इसके बाद मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसमें मयंक का योगदान महज रन था। गेल ने पारी के पांचवें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाकर 26 रन ठोक डाले।

वहीं निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बना कर पंजाब की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। कैगिसो रबादा ने पूरन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। रबादा ने फिर ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी झटक लिया। मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाये। मैक्सवेल का कैच भी पंत के हाथों में गया। पूरन का विकेट 125 और मैक्सवेल का विकेट 147 के स्कोर पर गिरा। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। पंजाब को अब 18 गेंदों में 14 रन की जरूरत थी। दीपक हुड्डा ने दबाव के बावजूद रन बनाना जारी रखा और मैच 19 ओवर में समाप्त कर दिया। दीपक 15 और जेम्स नीशम 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने 61 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाये लेकिन उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here