Subscribe for notification
ट्रेंड्स

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी है। यह वह काला दिन था, जब 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सेना ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस नरसंहार में सैकड़ों लोग शहीद हुए और हजारों घायल हुए थे। इस घटना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नया जोश दिया और कई क्रांतिकारियों को प्रेरित किया। हिंदी सिनेमा ने इस घटना को अलग-अलग अंदाज में पर्दे पर उतारा, जिसने दर्शकों को उस दौर के दर्द और बलिदान से जोड़ा। तो चलिए आज बात करते हैं रुपले पर्दे पर दिखाई गईं बॉलीवुड की उन फिल्म के बारे में जिन्हें इस दर्दनाक घटना को उकेरा है….

जलियांवाला बाग (1977)- पजाब के अमृतसर में घटित हुई इस घटना को लेकर 1977 में जलियांवाला बाग नाम से एक ऐतिहासिक फिल्म आई थी, जो इस हत्याकांड की त्रासदी को सीधे तौर पर दिखाती है। बलराज ताह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिक्षित साहनी ने क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभाया था। विनोद खन्ना, शबाना आजमी, दीप्ति नवल जैसे सितारों ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं। गुलजार ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था। फिल्म में उस समय का गुस्सा और देशभक्ति का जज्बा साफ झलकता है।

गांधी (1982)- 1982 में आई रिचर्ड एटेनबरो की ‘गांधी’ एक विश्व प्रसिद्ध बायोपिक है, जिसमें बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी का यादगार किरदार निभाया था। यह फिल्म गांधीजी के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम के बारे में है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक मार्मिक दृश्य के जरिए दिखाया गया। इस दृश्य में ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के आदेश पर निहत्थे लोगों पर गोलियां चलने की क्रूरता को दिखाया गया है। इस शानदार फिल्म को आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले थे।

शहीद उधम सिंह (2000)- ‘शहीद उधम सिंह’ एक बायोपिक है, जो क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। इसमें राज बब्बर ने उधम सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड को उधम सिंह के नजरिए से दिखाती है, जिन्होंने इस नरसंहार को अपनी आंखों से देखा था। फिल्म का निर्देशन चित्रार्थ ने किया था।

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)- राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन को बयां करती है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक महत्वपूर्ण दृश्य के रूप में दिखाया गया है। इस घटना ने भगत सिंह को गहराई से प्रभावित किया था और उन्हें ब्रिटिश शासन के खिलाफ हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया। फिल्म में जलियांवाला बाग का दृश्य छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली है। अजय देवगन के दमदार अभिनय और फिल्म की कहानी ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया। इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले।

रंग दे बसंती (2006)-2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘रंग दे बसंती’ नाम से एक ऐसी फिल्म बनाई, जो आधुनिक और ऐतिहासिक दौर को जोड़ती है। आमिर खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को फ्लैशबैक दृश्यों के जरिए दिखाया गया है। फिल्म में युवा किरदार भगत सिंह और उनके साथियों की कहानी को फिर से जीते हैं। यह दृश्य छोटा लेकिन गहरा असर छोड़ता है, जो आजादी के महत्व को बताता है।

फिल्लौरी (2017)-‘फिल्लौरी’ एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन अंशाई लाल ने किया। इसमें अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आधुनिक कहानी के साथ-साथ 1919 के दौर को दिखाती है, जहां जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में चित्रित किया गया है।

सरदार उधम (2021)-साल 2021 में शूजीत सरकार ‘सरदार उधम’ नाम से जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक दमदार फिल्म बनाई। इसमें विक्की कौशल ने उधम सिंह का किरदार निभाया था जिन्होंने इस नरसंहार का बदला लेने के लिए 21 साल तक योजना बनाई। फिल्म में जलियांवाला बाग का दृश्य लंबा और दिल दहला देने वाला है, जो उस दिन की क्रूरता को विस्तार से दिखाता है। ‘सरदार उधम’ को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बेहद लोकप्रिय रही।

General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

1 day ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

1 day ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago