दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे हैं, तो कई सर्विस कराने वाले हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पहले कूलर चलाएंगे, फिर जून के बाद एसी का रुख करेंगे। कुछ लोगों को लगता है कि अभी से एसी क्यों चलाना, जब तक बहुत गर्मी ना बढ़ जाए।
आपको बता दें कि भारतीय लोग एसी की ठंडक तो चाहते हैं, लेकिन कम बिजली बिल के साथ। गर्मियों में लोगों के बीच चर्चा का एक विषय यह जरूर होता है कि इस महीने बहुत बिल आ गया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हम अपने एसी का बिल उसे चलाने से पहले कैलकुलेट कर सकते हैं। तो इसका सीधा सा उत्तर है, ऐसा काफी हद तक मुमकिन है। इसका फायदा यह होगा कि आप अपने खर्च को मैनेज कर सकेंगे। मिडिल क्लास परिवार जो हर गर्मी एसी बिल भरते समय एक बोझ महसूस करते हैं, वह इस टिप्स की मदद से अपने एसी के खर्चे को कंट्रेाल कर सकते हैं।
आपका एसी कितनी बिजली खपत करेगा, यह जांचने के लिए आलतू-फालतू वेबसाइटों पर जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे आप सीधे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर जाएं। चाहें तो इस लिंक https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss _nfpb=true&_pageLabel=uppcl_consumption_consumptionCalculator&pageID=1011 पर क्लिक कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कन्ज्म्पशन कैलकुलेटर खुल जाएगा। मांगी गई जानकारी को भरकर आप बिजली खर्च का पता लगा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अप्लायंसेज वाले टैब पर क्लिक करना है। यहां एसी के अलावा और भी घरेलू उपकरण जैसे कूलर, गीजर, हीटर, पंखा आदि को सिलेक्ट करने का विकल्प आएगा। आपको एसी को चुनना है। एक, डेढ़ और दो टन एसी जो भी आपके घर लगा है, उसे सिलेक्ट कर लें। वेबसाइट पर विंडो या स्पिलिट एसी के लिए अलग विकल्प नहीं मिलता। सिर्फ टन का चुनाव किया जाता है। टन सिलेक्ट करने के बाद वॉट सिलेक्ट करें। आपका एसी कितने वॉट का है, यह जानकारी आपको एसी की एनर्जी रेटिंग वाले कागज में मिल जाएगी, जो आपके एसी पर भी लगा होता है। मेरा एसी 5 हजार वॉट का है, लेकिन मुझे वेबसाइट पर इसका विकल्प नहीं मिला। अधिकतम 2250 वॉट का विकल्प मिला। ऐसे ही अन्य टैब भरते जाएं। हमने रोजाना 10 घंटे और 30 दिन एसी चलाने पर आने वाले बिजली खर्च को कैलकुलेट किया।
इस वेबसाइट ने हमें बताया कि अगर एक महीने तक रोजाना 10 घंटे एसी चलाया जाए तो 675 यूनिट बिजली खर्च होगी। हालांकि वेबसाइट यह नहीं बताती है कि कुल कितना बिल आएगा। दरअसल, यह आपके कनेक्शन के लोड पर निर्भर करता है। आमतौर पर जिन घरों में एसी लगा होता है, उनमें बिजली कनेक्शन 4 किलोवॉट होता है। हमने 675 यूनिट को 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से गुणा किया तो 4725 रुपये बिल आया। हालांकि इसमें टैक्स और अन्य चार्ज शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि आपको 5 हजार रुपये से ज्यादा का बिल चुकाना होगा।
एसी चलाने पर कितनी बिजली खर्च होगी, यह कैलकुलेट करके आप फालतू खर्चा करने से बच जाएंगे। आपको यह भी आइडिया होगा कि आपका एसी कितनी बिजली की खपत करता है। हमने इस जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट का इस्तेमाल किया, जो देश के एक बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती है।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…