संवाददाताः संतोष कुमार दुबे

दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को दिल्ली सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली दिल्ली 35 वां प्रदेश बन गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में यहां इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए गये। इस अवसर पर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। इसके अलावा इस मौके पर दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल,  कमलजीत सहरावत, मनोज कुमार तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी तथा योगेंद्र चंदोलिया भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आयुष्मान भारत में दिल्ली राज्य को शामिल करना एक प्रमुख मुद्दा था। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली के लोग अब सुकून से जी सकेंगे। केंद्र और राज्य एक दिशा में काम ना करे तो कितना जनता को भुगतना पड़ता है, इसे दिल्ली ने देखा है।  पिछली सरकार ने राजनीतिक कारण से इस योजना को लागू नहीं किया था। जनता परेशान थी। आज इस योजना से दिल्ली के लोग अपने मनपसंद में इलाज करा सकेंगे।  कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिल्ली की जनता को मिलेगा।  पहले चरण में 2 लाख 35 हजार परिवार को शामिल किया जाएगा और 10 अप्रैल से आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा। 17 हजार नए बेड लगेंगे। दिल्ली में 400 आयुष्मान आरोग्य मंदिर होगा।”

समझौते पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.एस. चांगसन और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव डॉ. एस.बी. दीपक कुमार के बीच हस्ताक्षर किए गए।

जेपी नड्डा ने कहा कि  50 करोड़ लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया गया है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 36 लाख फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को इस योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लाया गया है। उन्होंने कहा कि  दिल्ली में लगभग 4.5 लाख परिवारों के छह लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को पांच लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा लाभ मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here