दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए तरह- तरह के तरकीब इजात कर रहे हैं।य़ अब सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं, बल्कि एक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शख्स के वॉट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आई और जैसे ही उसने उस फोटो पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपए निकल गए।
इस साइबर फ्रॉड को ‘वॉट्सएप इमेज स्कैम’ या ‘मैलिशियस लिंक स्कैम’ कहा जाता है, जो बेहद खतरनाक है। एक गलत क्लिक आपकी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि ‘वॉट्सएप इमेज स्कैम’ से कैसे बच सकते हैं? इसके साथ ही जानेंगे कि वॉट्सएप के ‘ऑटो-डाउनलोड’ ऑप्शन को कैसे बंद करें?
सबसे पहले बात करते हैं कि वॉट्सएप इमेज स्कैम क्या हैः यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का नया तरीका है। इसमें ठग किसी अनजान नंबर से एक फोटो भेजते हैं। इस फोटो में खतरनाक मैलिशियस लिंक (Malicious Link) छिपा होता है। जैसे ही कोई उस फोटो या लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टॉल हो जाता है।
टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे ‘ट्रोजन हॉर्स अटैक’ या ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन’ (RAT) स्कैम भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें ठग यूजर के फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं।
अब सवाल उठता है कि क्या किसी इमेज को डाउनलोड करने से भी फोन हैक हो सकता हैः विशेषज्ञों के अनुसार अगर कोई इमेज वायरस (मालवेयर) से संक्रमित है तो उसे बस डाउनलोड या खोलने भर से आपका फोन खतरे में आ सकता है। कई बार इन इमेज फाइल्स में खतरनाक कोड या स्क्रिप्ट्स छिपे होते हैं, जो फोन में अपने आप इंस्टॉल हो जाते हैं और उसे हैक कर सकते हैं। यह खासतौर पर जेपीईजी (JPEG), पीएनजी (PNG), जीआईएफ (GIF) जैसी इमेज फॉर्मेट्स में भी हो सकता है।
वॉट्सएप इमेज स्कैम से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिएः वॉट्सएप इमेज स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी आपकी सतर्कता है। अगर किसी अनजान व्यक्ति से कोई तस्वीर, डॉक्यूमेंट या लिंक मिलता है तो उसे बिना जांचे-परखे न खोलें। कई बार ये फाइल्स देखने में सामान्य लगती हैं, लेकिन इनमें छिपा वायरस आपके फोन में घुसकर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है।
वॉट्सएप की सेटिंग्स में ‘ऑटो-डाउनलोड’ का ऑप्शन कैसे बंद कर सकते हैंः वॉट्सएप की ‘ऑटो-डाउनलोड’ सेटिंग्स को बंद करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कैसे पता करें कि फोन में कोई मालवेयर इंस्टॉल हुआ हैः विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपके फोन में कोई मालवेयर (वायरस) इंस्टॉल हो गया है तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं। इसमें फोन अचानक से अजीब तरह से काम करने लगता है।
अगर फोन में कोई खतरनाक मालवेयर इंस्ट्रॉल हो जाए तो यूजर को क्या करना चाहिएः अगर आपके फोन में कोई खतरनाक मालवेयर (वायरस) आ गया है तो आपको तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए। जैसेकि-
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…