मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने 31 मार्च को ईद के मौके पर पार्टी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। अभिनेता सलमान खान की पार्टी में सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, रितेश देशमुख, जेनेलिया और सुनील ग्रोवर समेत समेत कई सेलेब्स पहुंचे। यह पार्टी सलमान ने अपनी बहन अर्पिता के रेस्टोरेंट मर्सी में आयोजित की थी।
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर त्योहार को खास अंदाज में मनाया जाता है। ईद उनमें से एक है हर बार ईद के मौके पर सलमान खान अपने दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन करते हैं। इस बार भी सलमान खान ने शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के नामी स्टार्स शामिल हुए। सलमान खान की ईद पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर शमिता शेट्टी तक बॉलीवुड के इन स्टार्स ने रंग जमाया।