दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP के नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के कारण मानसिन संतुलन खो बैठे हैं और नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित ‘आप’ के तमाम नेता एक ही मुद्दे पर रोज़ बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि चुनाव हारने के अगले दिन से ही आतिशी सहित ‘आप’ के सभी नेता महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये को लेकर बयानबाजी करने लगे और जब बजट 2025-26 में दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए बजट आवंटित कर दिया, तो श्रीमती आतिशी ने बजट पूर्व प्रस्तुत होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण का मुद्दा उठा लिया है।
उन्होंने कहा कि यदि रेखा गुप्ता सरकार बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण नहीं रख पाई, तो उसका कारण दिल्ली सरकार की लापरवाही नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को दबाने के विभागीय ऑडिट का ना करवाना है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं भाजपा नेतृत्व के महिला समृद्धि योजना और सिलेंडर देने के वादे का विश्वास भी करती हैं और यह भी जानती हैं कि सब नियम बना कर इसी वित्त वर्ष 2025-26 से उन्हें ये सुविधाएं मिलने भी लगेंगी।