दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के बयान की आलोचना की है और कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सौरभ भारद्वाज गत वित्त वर्ष के बजट को आप सरकार की उपलब्धि के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि तत्कालीन आप सरकार अपने पूरे बजट को भी खर्च नहीं कर पायी थी।

वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि श्री भारद्वाज यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी सरकार ख़जाने में धन छोड़कर गई थी, जबकि सच्चाई यह है कि आप सरकार दिल्ली के विकास और रखरखाव में विफल रही तथा सरकारी खजाने को लूटा।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने बतौर वित्तमंत्री फरवरी 2024 में 2024-25 के लिए लगभग 77,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, लेकिन साल के मध्य तक उन्होंने इसे घटाकर 69,500 करोड़ रुपये कर दिया। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि पूर्ववर्ती सरकार इस घटे हुए बजट को भी दिल्ली के विकास में खर्च नहीं कर पाई, जिससे खजाने में 2,965 करोड़ रुपये की राशि बची रह गई। बीजेपी नेता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री भारद्वाज उपयुक्त बजट राशि को आप सरकार की उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here